कोरोना उतराखंड : निरंजनी अखाड़ा के 2 और संतों का कोरोना संक्रमण से निधन, अब तक 5 संतों की जान गई
हरिद्वार. हरिद्वार में मंगलवार यानी 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान हुआ. इसके बाद वक्त से पहले कुंभ खत्म कर दिया गया. लेकिन अब इसके बाद निरंजनी अखाड़े में कोरोना का कहर शुरू हो गया है. आज शुक्रवार को निरंजनी अखाड़े के दो संतों की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के कारण एक संत की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई जबकि दूसरे संत ने बाबा बर्फानी अस्पताल में दम तोड़ा.
कुल 5 संतों की हुई मौत
बताया जाता है कि निरंजनी अखाड़े के संत अजय गिरी (55) कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. पर उनकी हालत लगातार गिरती गई और आखिरकार शुक्रवार को उनका निधन हो गया. इसी तरह निरंजनी अखाड़े के ही संत सोमनाथ गिरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें बाबा बर्फानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें भी बचाया नहीं जा सका. सूत्र बताते हैं कि कल भी इस अखाड़े के एक बड़े संत की मौत हुई थी. खबर है कि अब तक निरंजनी अखाड़े के पांच संतों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.
0 Comments