UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम अपडेट :सात को भारी बारिश का अलर्टउंचाई वाले इलाकों में हो सकती है बर्फबारी,


मौसम अपडेट :सात को भारी बारिश का अलर्ट
उंचाई वाले इलाकों में हो सकती है बर्फबारी, 
देहरादून : मौसम विभाग ने आगामी 7 मार्च को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश व तीन हजार मीटर से ऊपर के इलाकों में भारी बर्फबारी की येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने से इस पूरे हफ्ते ही राज्य के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य में अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 7 मार्च को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश और भारी हिमपात हो सकता है।

बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा व नैनीताल में कहीं कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 4 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ में कहीं कहीं हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश, बर्फबारी होगी। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। पांच मार्च को उत्तराकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में हल्की से हल्की बारिश-बर्फबारी, 6 मार्च को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून के कुछ स्थानों पर व पिथौरागढ़, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 


््

Post a Comment

0 Comments