UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम अपडेट :प्रदेश में देर रात बदला मौसम, केदारनाथ और बदरीनाथ में हुई ताजा बर्फबारी

मौसम अपडेट :प्रदेश में देर रात बदला मौसम, केदारनाथ और बदरीनाथ में हुई ताजा बर्फबारी
 देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश में शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी भी हुई है। बारिश और बर्फबारी से कुछ दिन लगातार बढ़ रहे तापमान से राहत मिली है। वहीं देर रात हुई बारिश का सिलसिला राज्य के कुछ इलाकों में सुबह तक जारी रहा। हालांकि रात को बारिश होने के बाद राजधानी देहरादून में धूप खिल गई। लेकिन बाद में बादल छा गए। दोपहर करीब डेढ़ बजे एक बार फिर दून में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं आज तड़के बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में हल्की बर्फबारी हुई है। जिससे निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। श्रीनगर में रात साढ़े तीन बजे बारिश हुई और आधे घंटे तक होती रही। इससे पहले यहां आसमान साफ था। हालांकि शनिवार की सुबह यहां बादल छाए रहे। कर्णप्रयाग और टिहरी में रात से सुबह तक रुक-रुक कर बारिश जारी रही। उत्तरकाशी के बड़कोट में यमुनोत्री घाटी में भी मध्य रात्री से रिमझिम बारिश हुई। यहां हाईवे खुला है। वहीं अगले कुछ दिनों में भी तापमान में इजाफा होने के आसार हैं। इससे गर्मी बढ़ सकती है। इस बार पक्षिमी विक्षोभ का असर कम होने के कारण लगातार पारा चढ़ रहा है।
 
वहीं सिखों के प्रमुख धाम हेमकुंड साहिब में इन दिनों चार फीट बर्फ जमी हुई है, जबकि पिछले साल तक इन दिनों हेमकुंड में 20 फीट से अधिक तक बर्फ जमी रहती थी।

हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट का कहना है कि इस बार यहां बर्फ कम है, जिससे यात्रा की तैयारियाें में कोई दिक्कत नहीं आएगी। जल्द ही कपाट खुलने की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी।
 
बता दें कि हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए हर साल मई माह में खोल दिए जाते हैं और यहां बर्फ भी अधिक रहती है। 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब पर लोगों की बेहद आस्था है। इसी कारण यहां हर साल अच्छी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

 

Post a Comment

0 Comments