UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

अलग अलग सड़क हादसों में दो दोस्तों समेत पांच की दर्दनाक मौत
पहला हादसा नैनीताल रोड पर भुजियाघाट में बुधवार रात हुआ, जब दोस्त के जन्मदिन पार्टी से लौटते वक्त बाइक सवार दो दोस्तों हल्द्वानी निवासी अभिषेक राणा(मूल रूप से केलाखेड़ा यूएसनगर निवासी) और योगेश चौहान खाई में गिर गए।

सूचना पर आई पुलिस दोनों को एसटीएच ले गई, जहां उन्हें मृत करार दिया गया। वहीं खटीमा से नौकरी खोजने हल्द्वानी आ रहे युवक को चोरगलिया जंगल में सूर्या मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

खटीमा भूड निवासी आदित्य सिंह (23) पुत्र पारस सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तीसरा हादसा बेतालघाट में हुआ, जहां ऑडबासोट से बुधवार रात टेंट का सामान ले जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में घोड़िया हाल्सो पातल बेतालघाट निवासी वाहन स्वामी खीमानंद और अमेल बेतालघाट निवासी चालक दयाल चंद्र गंभीर घायल हो गए। गरमपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने खीमानंद को मृत घोषित कर दिया।

चालक को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इसके अलावा पंतनगर थाना क्षेत्र के हल्दू में सड़क हादसे में घायल गैस गोदाम रोड कुसुमखेड़ा निवासी दीपक रावत (31) के इलाज के दौरान एसटीएच में दम तोड़ दिया।

Post a Comment

0 Comments