उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और वर्षा-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। हालांकि, देहरादून, हरिद्वार समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से पारा चढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।
हल्की वर्षा-बर्फबारी होने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही कोहरा छाया रह सकता है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा-बर्फबारी का अनुमान है।
रविवार को दून में सुबह धुंध और हल्का कोहरा छाया रहा। हालांकि, दिन में मौसम शुष्क बना रहा और चटख धूप खिली। इससे तापमान में इजाफा हुआ। दिन में धूप के कारण गर्माहट महसूस की गई। हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है। सर्द हवाओं के कारण पहाड़ से मैदान तक सुबह-शाम सर्दी का सितम बरकरार है। दून में आज भी मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज और कल रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है। आगामी बुधवार और गुरुवार को ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
0 Comments