महाकुंभ में हुई भगदड़ में उत्तराखंड की एक महिला की मौत, बेटे संग गई थीं प्रयागराज
किच्छा(ऊधम सिंह नगर) : महाकुंभ में मंगलवार रात हुई भगदड़ में उत्तराखंड की एक महिला की मौत हुई है। हादसे में किच्छा निवासी गुड्डी देवी की मृत्यु हो गई। किच्छा के वार्ड नंबर तीन से सोमवार को गुड्डू देवी अपने पुत्र राजू व बहू पूजा के साथ कुंभ स्नान गई थी।
मध्यरात्रि मची भगदड़ के दौरान गुड्डी देवी परिवार से बिछड़ गई। बुधवार सुबह छह बजे उनका शव स्वजन को मिला।
27 जनवरी को सेवादार हीरा सरकार के नेतृत्व में किच्छा से पांच बसों में सैकड़ों श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। आज मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न होने से गुड्डी देवी का आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद समाचार के बाद परिजन गहरे शोक में हैं।
0 Comments