ऋषिकेश में झाड़ियों में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस
ऋषिकेश : बेटी की डिलिवरी के बाद उसकी देखभाल करने आई महिला का शव आइडीपीएल में गोल चक्कर के पास झाड़ियों में बरामद हुआ। शव बुरी तरह सड़ी गली अवस्था में बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
कोतवाली ऋषिकेश के आइडीपीएल में गोल चक्कर के समीप एक खाली मैदान के पास करीब पचास मीटर खाई में रविवार सुबह कुछ महिलाएं लकड़ी लेने गईं थीं। महिलाओं को वहां एक शव नजर आया। उन्होंंने कुछ दूरी पर रहने वाले युवक गिरीश को झाड़ियों में शव होने की बात बताई। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सुचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची खाई में झाड़ियों उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों को कटवाकर पुलिस शव के पास पहुंची। शव पूरी तरह फूल गया था और सड़ी-गली अवस्था में था। पुलिस ने शव को झाड़ियों से बाहर निकालकर शिनाख्त कराई। मृतका की शिनाख्त आशा (54) पत्नी चंद्रमोहन ठाकुर के रूप में हुई।
इंस्पेक्ट ने बताया कि महिला का परिवार पहले खदरी श्यामपुर में रहता था। यहां से मकान बेचकर वह इन दिनों विकासनगर में मकान बना रहे हैं। बताया कि महिला के पति ठेकेदारी का काम करते हैं। महिला और उसका पति कभी विकासनगर तो कभी त्यूणी रहता है।
महिला की एक पुत्री श्यामपुर में रहती है। बेटी की डिलिवरी के बाद उसकी देखरखे के लिए वह बीस दिसंबर को ऋषिकेश आई थी। 22 दिसंबर को वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। 25 दिसंबर को उसके पति ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि जिस स्थिति में शव है उससे शरीर में चोट आदि के निशान देख पाना संभव नहीं है। देहरादून से फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। पंचानामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया
आइडीपीएल में महिला का शव मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। एक बार भीड़ घटनास्थल के बिल्कुल पास पहुंच गई थी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को वहां से हटाया। शव मिलने के बाद शुरूआत में शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने हाल में दर्ज महिलाओं की गुमशुदगी के मामले देखे। उसके बाद परिवार को बुलाया गया। परिवार ने शव की शिनाख्त की।
सुनसान इलाका है घटना स्थल
जिस जगह महिला का शव मिला वह बेहद सुनसान और घनी झाड़ियों वाला इलाका है। जिस अवस्था में शव मिला उससे साफ है कि 22 दिसंबर को जब महिला गायब हुई तभी उसकी मौत हो गई। परिस्थितियां हत्या की ओर भी इशारा कर रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
0 Comments