अल्मोड़ा : सल्ट पुलिस ने अंडे की टोकरी में छिपाकर गांजा तस्करी कर रहे एक आरोपित को धर दबोचा। आरोपित से पुलिस ने 8.820 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। नशे के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति के तहत जनपद की पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है।
इधर नशा तस्कर भी अब पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पुलिस ने अब अंडे की टोकरी में गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपित को पकड़ा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर थी।
इस दौरान कूपी तिराहा यात्री विश्राम गृह के पास पुलिस ने आरोपित इरफान, निवासी ग्राम व पोस्ट तुमड़ियाकला थाना डिलारी मुरादाबाद के कब्जे से बांस की टोकरी में 8.820 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस पर आरोपित को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और कोर्ट में पेशी के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया।
आरोपित फेरी लगाकर लकड़ी की टोकरी में अंडे बेचता है और घर जाते वक्त सराईखेत की ओर से गांजा भरकर ले जा रहा था। यहां
0 Comments