अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर खैरना स्थित रेडीमेड गारमेंट की दुकान में रविवार को हैरान करने वाली घटना सामने आई। दुकान से कुछ देर के लिए व्यापारी बाहर गया तो लग्जरी कार से उतरी एक महिला लेडीज सूट ले उड़ी। गनीमत रही कि व्यापारी ने दुकान में सीसीटीवी लगा रखा था। महिला की सारी हरकत कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने पुलिस हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर महिला की तलाश में जुट गई है।
मामला बाजार क्षेत्र में खासा चर्चा में है। हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में पुष्कर पनौरा की रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे के आसपास पुष्कर किसी कार्य से दुकान से घर चले गए। लौटे तो काउंटर पर रखा सामान बिखरा होने पर कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई।
काउंटर पर रखा लेडीज सूट उठाकर चलती बनी महिला
सीसीटीवी फुटेज चेक की तो सकते में आ गए। फुटेज में एक महिला काले रंग की लग्जरी कार से उतर कर दुकान में जाती नजर आई। आसपास किसी को न देख काउंटर पर रखा लेडीज सूट उठाकर चलती बनी। हड़बड़ाहट में वह हाईवे पर एक वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बची। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, कार में बैठ निकल गई।
0 Comments