UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

प्रतापनगर से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती जुप्पा देवी को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार, क्षेत्र में खुशी का माहौल

प्रतापनगर से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती जुप्पा देवी को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार, क्षेत्र में खुशी का माहौल 
आज दिनांक 08 अगस्त 2024 को महिला सशक्तिकरण  एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड देहरादून द्वारा राज्य स्त्री शक्ति एवं तीलू रौतेली एवं आंगनबाडी कार्यकत्री पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमे माननीय केबिनेट मंत्री रेखा आर्य जी की उपस्थिति में 32 आंगनबाड़ी कार्यकत्री  को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया ।जिसमे टिहरी जनपद के प्रतापनगर ब्लॉक से श्रीमती जुप्पा देवी आंगनबाड़ी केंद्र खोलगढ़ पल्ला धनगांव को माननीय मंत्री श्रीमति रेखा आर्य जी द्वारा  आंगनबाड़ी पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं 51000 हजार रुपये चेक़ धनराशि से नवाजा गया । जिसमें समस्त ग्राम वासियो द्वारा तथा प्रधान खोलगढ़ पल्ला श्री मति आरती देवी खोलगढ़ वल्ला श्रीमती सुषमा देवी सदस्य क्षेत्र पंचायत श्री पुरषोत्तम पँवार जी, गजेंद्र रावत, चंद्रमोहन आर्य, मोर सिंहपंवार  द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेसित की गई।जिसमें सम्पूर्ण ग्राम वासियो में एवं क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर है।

Post a Comment

0 Comments