UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम अपडेट : कुमाऊं में भारी बारिश, गोरी गंगा-रामगंगा खतरे निशान से ऊपर, टनकपुर-चंपावत हाईवे दो दिन से बंद

मौसम अपडेट : कुमाऊं में भारी बारिश, गोरी गंगा-रामगंगा खतरे निशान से ऊपर, टनकपुर-चंपावत हाईवे दो दिन से बंद
कुमाऊं में रात से ही हल्की व कहीं भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। चंपावत जिले में तेज वर्षा की वजह से टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन बंद है।

स्वाला, धौन, बनलेख के पास भारी मात्रा में आए मलबे को हटाने का कार्य जारी है। टनकपुर-चंपावत एनएच बुधवार देर शाम कुछ देर के लिए खुला था। रात की बारिश से फिर बंद हो गया।
नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
पिथौरागढ़ जिले में भारी वर्षा से गोरी गंगा और रामगंगा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है।जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग पर कैथी बैंड के वाहन फंस गया है। गोरी नदी खतरे के निशान से 0.70 मीटर और रामगंगा 0.73 मीटर ऊपर बह रही है। नदी किनारे बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सभी संबंधित विभागों को डीएम ने काली, गोरी, राम गंगा और मंदाकिनी नदियों के जल स्तर पर नजर रखने के दिए निर्देश दिए हैं। ये सभी नदियां ग्लेशियरों से निकलती है। चीन सीमा से सड़क संपर्क भंग है।

Post a Comment

0 Comments